October 18, 2024

कानपुर। नगर में चल रहे मेट्रो रेल के निर्माण कार्य में मेट्रो ने अप-लाइन पर कानपुर सेंट्रल तक ट्रैक निर्माण का कार्य पूरा कर लिया है। इसके साथ ही कॉरिडोर-एक के अंतर्गत अब आईआईटी से कानपुर सेंट्रल तक ट्रेन का रास्ता तैयार हो गया है। जिससे कानपुर सेंट्रल तक थर्ड रेल लगाने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
इस क्रम में नयागंज से कानपुर सेंट्रल के बीच डाउनलाइन पर ट्रैक स्लैब की ढलाई शुरू की जा चुकी है। अंडरग्राउंड सेक्शन में ट्रैक निर्माण का कार्य स्टेशनों के सिविल निर्माण के साथ ही आगे बढ़ रहा है।
मैकरॉबर्टगंज स्थित रैम्प एरिया से नयागंज तक अप-लाइन और डाउनलाइन दोनों पर  ट्रैक निर्माण के साथ थर्ड रेल इंस्टॉलेशन का भी कार्य पूर्ण हो गया है। नयागंज से सेंट्रल स्टेशन के बीच लगभग 1250 मीटर लंबे स्ट्रेच के अप-लाइन पर ट्रैक निर्माण इसी साल जुलाई माह में प्रारम्भ हुआ था, जो पूरा हो चुका है।
डाउनलाइन पर भी पटरी बिछाने और वेल्डिंग कार्य पूरा करने के बाद अब ढलाई का कार्य शुरू कर दिया गया है। मेट्रो में ट्रैक निर्माण के लिए बैलास्ट-लेस ट्रैक का प्रयोग होता है। ट्रैक स्लैब पर डिरेलमेंट गार्ड और थर्ड रेल लगाने के भी इंतजाम किए गए हैं।
मेट्रो कारपोरेशन के एमडी सुशील कुमार ने जानकारी दी की बारादेवी-नौबस्ता एलिवेटेड सेक्शन के सभी स्टेशनों के प्लैटफॉर्म लेवल की ढलाई पूर्ण हो चुकी है। जल्द ही सेक्शन के ट्रैक निर्माण प्रारम्भ कर दिया जाएगा, जो कानपुर मेट्रों की एक और बड़ी उपलब्धि होगी। साथ ही सड़क निर्माण का कार्य भी तीव्र गति से हो रहा है।