कानपुर। नई सड़क पर अंजुमन ज़िया ए नबी फाउंडेशन द्वारा एक ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया। फाउंडेशन ने जश्ने चरागा के अवसर पर पूरी रात लंगर वितरित किया और आशिकाने रसूल का इस्तकबाल किया। फाउंडेशन के अध्यक्ष ज़िया उल हक (हाजी ज़िया) ने कहा, हम हर साल विलादते नबी के शुभ अवसर पर जरूरतमंदों के लिए ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन कर लग भग 200 यूनिट रक्तदान करते हैं, जिसमें अंजुमन के सभी सदस्यों और तमाम आशिकाने नबी द्वारा रक्त दान किया जाता है। उन्होंने कहा, हमारी संस्था का उद्देश्य गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा करना है और इस शुभ अवसर पर हम मिल जुलकर समाज में शांति का पैगाम देते हैं। हमें इस पर गर्व है और उम्मीद है कि हमारे प्रयासों से समाज में सकारात्मक परिवर्तन आएगा। इस आयोजन में आर्य नगर विधान सभा विधायक अमिताभ बाजपेई और अन्य क्षेत्रीय नेता और समुदाय के लोगों ने भाग लिया और फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना की। अंजुमन जिया ए नबी फाउंडेशन द्वारा आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप और जश्ने चरागा का आयोजन एक अनुकरणीय उदाहरण है जो समाज में सामाजिक सेवा और मानवता की भावना को बढ़ावा देता है। फाउंडेशन के प्रयासों से न केवल जरूरतमंदों को लाभ होता है, बल्कि समाज में एकता और शांति का संदेश भी फैलाया गया है।