October 29, 2025

— हितलाभ वितरण कार्यक्रम में लाभार्थियों को मिला एक करोड़ रुपए से अधिक का लाभ

— कानपुर की एतिहासिक लाल इमली से फिर निकलेगा धुआं, चमकेंगी श्रमिक कालोनियां

कानपुर। केंद्र में मोदी और प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद से लगातार कामगारों और मजदूरों के जीवन को सुधारने का प्रयास जारी है। मजदूरों के जीवन में परिवर्तन भी हो रहा है। इसके साथ ही देश की आर्थिक स्थिति में परिवर्तन आया है। अब कोई गरीब भूखा नहीं मरने पाएगा। इसके लिए सरकार नि:शुल्क अनाज उपलब्ध करा रही है। यही नहीं कानपुर की बंद पड़ी एतिहासिक लाल इमली को फिर से चालू कराया जाएगा जिससे यहां के मजदूरों के जीवन में सुधार होगा और कमेटी गठित कर श्रमिक कालोनियों की समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। आज आयोजित हुए कार्यक्रम में एक करोड़ रुपये से अधिक का लाभ लाभार्थियों को मिल सका। यह बातें रविवार को कानपुर में उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम मंत्री, श्रम एवं सेवायोजन समन्वय विभाग अनिल राजभर ने कही।

बीएनएसडी शिक्षा निकेतन इंटर कालेज में रविवार को श्रम मंत्री अनिल राजभर की अध्यक्षता में श्रमिक जागरुकता एवं योजनाओं के हितलाभ वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्रम मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मजदूरों के बच्चे अटल आवासीय योजना में शिक्षा ग्रहण करके आगे बढ़ रहे हैं। यहां के होनहार 18 बच्चों को योगी सरकार ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) भेजा जो अभी हाल ही में लौटे है। देश में 60 वर्ष से अधिक कांग्रेस ने राज किया लेकिन देश के मजदूरों की स्थिति को कभी नहीं देखा और धीरे—धीरे उप्र के उद्योग बंद हो गए और कांग्रेस के सभी साथी अपने राजनीतिक लाभ के लिए चुप्पी साधे रहे। प्रदेश में चार बार समाजवादी पार्टी की सरकार रही तब उन्हें पीडीए याद नहीं आया। आज जब वह पैदल हो चुके हैं तो पीडीए की याद आ रही है। अखिलेश जब सत्ता में रहे तो निषाद, पटेल, बिंद और दलित नहीं याद आए और अब उन्हें इन लोगों की याद आ रही है। ये लोग धोखेबाज और दोहरे चरित्र वाले है। कांग्रेस को अब जतीय जनगणना याद आ रही है, जिन्हें अपने जाति के बारे में कुछ भी नहीं पता है वे देश में घूम—घूम कर जातीय जनगणना की बात कर रहें है।
श्रम मंत्री ने कहा कि कानपुर की पहचान चिमनियों से निकलवाला धुआं था और यह धुआं उनको रास नहीं आया एवं यहां के उद्योगों को चुपचाप नष्ट होने दिया। सत्ता में बैठी कांग्रेस चाहती तो कानपुर की ऐसी स्थिति न होती। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर के मजदूरों के दर्द को सुना है और लाल इमली के चिमनी से फिर धुआं निकलेगा। इससे यहां के मजदूरों के जीवन में सुधार आएगा। कानपुर में स्थित लेबर कालोनियों की दशा सुधारने के लिए अतिशीघ्र एक कमेठी की बैठक होने वाली है। यहां की लेबर कालोनियों को फिर से चमकाया जाएगा और उसमें रहने वालों मजदूरों की स्थिति में भी बदलाव आएगा।
श्रम मंत्री ने सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले गरीबों, मजदूरों से अपील किया कि उपचुनाव में भाजपा को जिताएं। इससे आपके जीवन में आएगा सुधार और आपके बच्चे भी शिक्षा ग्रहण करके अधिकारी बन सकेंगे। सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से मजदूर की बेटियों की शिक्षा, शादी अनुदान और प्रशिक्षण देकर टूल किट के लिए 15 हजार का कूपन दे रही है, जिससे वह अपना रोजगार आगे बढ़ा सके। श्रम मंत्री ने जनपद के सभी श्रमिकों को उनके हितों के संरक्षण का पूर्ण आश्वासन दिया तथा अधिक से अधिक श्रमिकों को पंजीयन कराकर हितकारी योजनाओं की मुख्य धारा से जुड़ने के लिये प्रोत्साहित भी किया।
श्रम मंत्री ने आयोजित कार्यक्रम में उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (कन्या विवाह योजना, मातृत्व शिशु एवं बालिका हितलाभ योजना) श्रम कल्याण परिषद, बाल श्रमिक विद्या योजना, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना एवं राष्ट्रीय पेंशन योजना के कुल 20 लाभार्थियों को 8,41,258 रुपए धनराशि की स्वीकृत प्रमाण पत्र वितरित किये। इसके साथ ही अटल आवासीय विद्यालय के छात्र/छात्राओं जिनके द्वारा शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में जो उत्कृष्ट प्रदर्शन किये हैं उनको प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इसके अलावा श्रम मंत्री ने प्रतिष्ठानों/फैक्ट्रियों में घटित संघातक दुर्घटनाओं से सात मृत श्रमिकों के आश्रितों को क्षतिपूर्ति के रुप में 82,29,093 रुपए वितरित किये। अपर श्रमायुक्त कानपुर पीके सिंह ने बताया कि उक्त वितरण कार्यक्रम में कुल धनराशि 1,6,64,251 (एक करोड़ छः लाख चौसठ हजार दो सौ इक्यावन रूपये मात्र) समाहित है।
श्रमिक जागरुकता एवं योजनाओं के हितलाभ वितरण कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, सांसद रमेश अवस्थी, विधायक नीलिमा कटियार, सुरेन्द्र मैथानी, एमएलसी सलिल विश्नोई, अरुण पाठक, जिलाध्यक्ष दीपू पाण्डेय, प्रधानाचार्य बीएनएसडी शिक्षा निकेतन बृज मोहन कुमार सिंह, अपर श्रमायुक्त कानपुर क्षेत्र पी.के. सिंह, उप श्रमायुक्त शमीम अख्तर, सहायक श्रमायुक्त कीर्तिवर्धन, सहायक श्रमायुक्त कानपुर देहात राम आशीष, सहायक श्रमायुक्त फर्रुखाबाद नम्रता सिंह, श्रम विभाग कर्मचारी संघ के अध्यक्ष प्रभात कुमार मिश्रा एवं समस्त श्रम प्रवर्तन अधिकारीगण व समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News