February 5, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर। 
महाराजपुर थाना क्षेत्र के महोली गांव के पास जंगल में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। बताया जा रहा है कि उसे  एक सप्ताह पहले पिता ने किसी बात को लेकर डांटा था। जिसके बाद वह घर से चला गया था। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर कब्जे में लेकर मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई।  महाराजपुर क्षेत्र के पुरवामीर निवासी श्याम सुंदर के बेटे  सत्येंद्र उर्फ फट्टन का शव संदिग्ध परिस्थितियों में महोली गांव के जंगल में चिलवर के पेड़ से लटकता पाया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पेड़ से नीचे उतरवाया और मामले की कार्रवाई में जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई। 

श्याम सुंदर दिहाड़ी मजदूरी करते है। श्यामसुंदर के दो बेटे दीपक व सत्येंद्र थे। डेढ़ साल पहले दीपक की कैसंर से मौत हो गई थी। 2 जनवरी को श्यामसुंदर ने छोटे बेटे सत्येंद्र को किसी बात को लेकर डांट दिया था। जिससे क्षुब्ध होकर सत्येंद्र घर से बिना बताए चला गया था । परिजनों ने सत्येंद्र की काफी खोजबीन की लेकिन उसका  कहीं पता नहीं चल सका। 

पुरवामीर चौकी प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है परिजनों की तहरीर व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगी।