कानपुर। नगर के घाटमपुर थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव के किनारे स्थित अंबेडकर प्रतिमा को अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। धरमपुर बंबा में प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने की खबर लोगो को मिली तो बौद्ध समाज समेत आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। अराजक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की थी। सूचना पर घाटमपुर विधायक सरोज कुरील मौके पर पहुंची। उन्होंने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने के साथ अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करवाने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस प्रशासन से बातकर धरमपुर गांव में नई प्रतिमा रखवाने को कहा । जिसपर कार्यकर्ताओ ने अंबेडकर मैदान में झाड़ू लगाने के साथ साफ सफाई की । पुलिस -प्रशासन के द्वारा रात भर साफ -सफाई कराने के बाद सुबह धरमपुर गांव में अंबेडकर की नई प्रतिमा रखवाई गई है।
घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र में अराजक तत्वों के द्वारा अंबेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई थी। उन्होंने बताया कि कई बार अंबेडकर समिति के लोगों से अंबेडकर मैदान में सीसीटीवी कैमरा लगवाने के लिए कहा गया, लेकिन समिति द्वारा अभी तक सीसीटीवी कैमरा नही लगवाया गया । जिससे इस प्रकार की घटनाओं में रोक लग सकेगी।