December 7, 2025

संवाददाता
कानपुर। 
चौबेपुर थाना क्षेत्र के ब्लॉक प्रमुख राजेश शुक्ला के गांव गौरी लक्खा में अराजक तत्वों ने धार्मिक सौहार्द को भंग करने की कोशिश की। आरोपितों ने शिव मंदिर में घुसकर भगवान शिव, नंदी और अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियों को तोड़ दिया। इस कृत्य से गांव में गुस्सा फैल गया।
रविवार सुबह जब ग्रामीण पूजा करने पहुंचे तो मंदिर में मूर्तियां खंडित देखकर वे दंग रह गए। मामले की जानकारी मिलते ही पूर्व प्रधान विनोद शुक्ला ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने इस कृत्य की कड़ी निंदा की और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी आशीष कुमार चौबे पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया और नई मूर्तियां स्थापित कराने का आश्वासन दिया।
थाना प्रभारी ने कहा कि मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले अराजक तत्व किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे।