February 23, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के लिए यात्रियों की संख्या में वृद्धि देखी गई। श्रद्धालुओं को ले जाने के लिए 26 स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं। इसके अलावा 40 नियमित ट्रेनों से भी यात्री प्रयागराज पहुंचे।
स्टेशन अधीक्षक अवधेश द्विवेदी के अनुसार, पिछले दो दिनों की तुलना में यात्रियों की संख्या अधिक रही। सेंट्रल से प्रयागराज के लिए 13 स्पेशल ट्रेनें रवाना की गईं। पिछले 24 घंटों में प्रयागराज से आई 13 मेला स्पेशल ट्रेनों से भी यात्रियों को महाकुंभ भेजा गया।
रेलवे ने भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष व्यवस्था की है। वाणिज्य विभाग, जीआरपी और आरपीएफ की क्यूआरटी टीम शाम से ही प्लेटफॉर्म पर तैनात रहेगी।
प्रयागराज जाने वाली ट्रेनें मुख्य रूप से प्लेटफॉर्म नंबर दो और तीन पर रुकेंगी। 

जीआरपी प्रभारी ओम नारायण सिंह ने बताया कि स्टेशन के बाहर टीम तैनात रहेगी। भीड़ बढ़ने पर यात्रियों को होल्डिंग एरिया में रखा जाएगा।
डिप्टी सीटीएम आशुतोष सिंह के अनुसार, आवश्यकता पड़ने पर 10 मेमू ट्रेने चलाने के लिए तैयार हैं। एक ट्रेन वाशिंग लाइन और एक लोकोशेड में तैयार रखी गई है।