आज़ाद संवाददाता
कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में एलुमनाई एसोसिएशन द्वारा एलुमनाई टॉक- विजन सीएसजेएमयू रोल ऑफ एल्यूमिनी इन द हॉलिस्टिक डेवलपमेंट ऑफ यूनिवर्सिटी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने कहा कि पूर्व छात्र किसी भी विश्वविद्यालय के लिए धरोहर के समान होते हैं।
पूर्व छात्र विश्वविद्यालय के वर्तमान विद्यार्थियों के लिए अवसरो को पैदा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा हमारे विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों के कई पूर्व छात्र आज देश और विदेश में महत्वपूर्ण पदों पर प्रतिष्ठित हैं।
विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों में भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना जैसे प्रमुख नाम शामिल है, जो विश्वविद्यालय के विजन को साकार करने में सक्षम है।
उन्होंने कहा समय-समय पर एलुमनाई संगठन द्वारा एलुमनाई मीट, प्लेसमेंट ड्राइव, एलुमनाई अवार्ड, इंटर्नशिप आदि आयोजित करवानी चाहिए, जिससे पूर्व छात्रों के अनुभव का लाभ विद्यार्थियों को प्राप्त हो सके।
