October 18, 2024

कानपुर। नगर के एकमात्र और देश के अग्रणी प्रतिष्ठित संस्थान आईआईटी कानपुर में चल रहे उ‌द्घोष कार्यक्रम के दूसरे दिन भी खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव की छटा देखने को मिली । दर्शकों और प्रतिभागियों को एक अद्वितीय आयोजन का अनुभव कराया गया। ‘धैर्यस्य वर्धनम’ थीम के तहत आयोजित इस महोत्सव ने साहस, सृजनात्मकता और सौहार्द्र का उत्सव मनाया।
इस महोत्सव का सबसे प्रेरणादायक आयोजन था उड़ान खेल, जो विशेष रूप से दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए समर्पित था। इन खेलो में प्रतिभागियों ने अपने अ‌द्वितीय खेल कौशल का प्रदर्शन किया।
महोत्सव का एक और प्रमुख आकर्षण था मिस्टर और मिस उ‌द्घोष प्रतियोगिता, जिसमें सितारों का जलवा देखने को मिला। विशेष अतिथि बॉडी बिल्डर यतिंदर सिंह ने भी इस अवसर पर प्रतिभागियों के साथ भाग लिया। यतिन्दर सिंह की  हाल की प्रमुख उपलब्धियों में 7वीं वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग और फिजिक चैम्पियनशिप 2015 में रजत पदक और मिस्टर इंडिया 2016 का ख़िताब शामिल है।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने अपने आत्मविश्वास, आकर्षण और प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया, जिससे दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। नगर के बॉडी बिल्डर्स ने अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया।
उड़ान के अंतर्गत आयोजित सत्र में प्रेरक वार्तालाप और संवाद शामिल था, जिसमें प्रतिभागियों को धैर्य और साहस के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया गया। मुख्य अतिथि पैरा ओलिंपिक खिलाड़ी चिराग बरेठा थे।जिन्होंने 2023 एशियन पैरा गेम्स में रजत पदक और अंतर्राष्ट्रीय मंच पर कई बार पोडियम फिनिश के लिए जाना जाता है। उन्होंने इस सत्र ने उपस्थित लोगों को जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण और दृढ़ता का महत्व समझाया।
शाम होते ही महोत्सव का माहौल और भी ऊर्जावान हो गया, जब ईडीएम नाइट का आयोजन हुआ। रात में डीजे  करण कंचन ने अपनी  धमाकेदार म्यूजिक ने समां बांध दिया । तेज धुनों और जोशीले प्रदर्शनों ने सभी को एक साथ नाचने पर मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम का एक अन्य आकर्षण साइलेंट डिस्को भी था। इसमें प्रतिभागी हेडफोन के जरिए संगीत सुनकर नाचते रहे, बिना किसी शोर के यह अनूठा दृश्य देखने लायक था।