July 30, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली-हावड़ा रूट पर चल रही स्पेशल ट्रेनों का संचालन जुलाई तक बढ़ा दिया है। पहले इन ट्रेनों को एक अप्रैल तक ही चलना था। लेकिन यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने इनका समय बढ़ाया है।
धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन 03309 एक अप्रैल से 28 जून तक मंगलवार और शनिवार को चलेगी। इसकी जम्मूतवी से वापसी ट्रेन 03310 आगामी  2 जून तक चलेगी। 

गया-आनंद विहार स्पेशल 02397 29 जून तक हर रविवार को चलेगी। आनंद विहार से गया स्पेशल 02398 सात अप्रैल से 30 जून तक हर सोमवार को चलेगी। दानापुर से आनंद विहार स्पेशल 03257 छह अप्रैल से 27 जुलाई तक हर रविवार को चलेगी। आनंद विहार से दानापुर स्पेशल 03258 सात अप्रैल से 28 जुलाई तक हर सोमवार को चलेगी।
गया-दिल्ली स्पेशल 03697 एक अप्रैल से 30 जून तक रविवार को छोड़कर सप्ताह के सभी दिन चलेगी। यह विस्तार यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए किया गया है।