October 14, 2025

संवाददाता
कानपुर।
पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह कानपुर बर्रा कर्रही में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के दशहरा मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। इस दौरान उनका क्षत्रिय महासभा ने भव्य स्वागत किया। उन्होंने मीडिया से बातचीत करने के दौरान कहा कि मायावती की रैली से अखिलेश यादव को कष्ट नहीं होना चाहिए। मगर पता नहीं उनको क्यों कष्ट है। मायावती की रैली में भारी भीड़ के सवाल पर बोले कि हमे भाजपा के अलावा कुछ दिखाई ही नहीं पड़ रहा है।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की ओर से अर्रा स्थित शकुंतला लॉन में क्षत्रिय सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह पहुंचे। बृजभूषण शरण सिंह के कार्यक्रम में पहुंचते ही भीड़ ने जिंदाबद के नारे लगाकर स्वागत किया।
इसके बाद जैसे ही बृजभूषण कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तो सारे कार्यकर्ता मंच के ऊपर फोटो खींचने के चक्कर में चढ़ गए। इसके बाद किसी तरह बाउंसरों की मदद से कार्यकर्ताओं को मंच के नीचे किया गया। उसके थोड़ी देर बाद सभी कार्यकर्ता मंच के नीचे घेर कर खड़े हो गए।
मंच के सामने कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जुटने पर बृजभूषण शरण सिंह ने खुद माइक संभाला और कार्यकर्ताओं को अव्यवस्था न फैलाने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि यदि आप लोग अव्यवस्था फैलाएंगे तो मैं खुद यहां से उठकर चला जाऊंगा। इसके बाद उन्होंने मंच पर कार्यकर्ताओं के नाम पर खड़े लोगों को भी नीचे उतारा।
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि सतयुग से लेकर कलयुग तक क्षत्रियों का जो योगदान था, है और रहेगा। इसको नकारा नहीं जा सकता। 

वहीं, अखिलेश यादव की ओर से दिए गए एक बयान पर पलटवार करते उन्होंने कहा कि विरोधी पार्टी के जो लोग हैं वह विरोध की बात करेंगे। अखिलेश यादव को बसपा की रैली से कष्ट नहीं होना चाहिए वह उनकी स्वयं की रैली थी। मगर पता नहीं उनको क्यों कष्ट हो रहा है। मायावती की रैली में जुटी भीड़ को लेकर उन्होंने कहा कि दबदबा किसी का भी नहीं है। भाजपा ही एक पार्टी है जो हमको दिखाई दे रही है। इसके अलावा अभी कोई और नहीं है।