
संवाददाता
कानपुर। अखिलेश यादव जो कहते हैं, उसमें कोई भी सच्चाई नहीं होती है। वह बिना तथ्यों के बयान देते रहते हैं और सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं। यह बात भाजपा सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय में कही।
कृषि मंत्री राकेश सचान की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए कानपुर आए थे। यहां पर उन्होंने मीडिया से बातचीत की और सपा सुप्रीमो पर प्रहार किए। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव बेबुनियाद बातों को पोस्ट करते रहते हैं। जिसका कोई भी तथ्य या वजूद नहीं होता है।
वाराणसी में मणिकर्णिका घाट के जीर्णोद्धार पर अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी ने कई बयान जारी किए हैं। जिसमें भाजपा पर भारतीय विरासत को खत्म करने तक के आरोप लगाए गए हैं। इसी बात पर बोलते हुए कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने उन्हें आड़े हाथों लिया।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को झूठी अफवाह फैलाने में महारथ हासिल है। अखिलेश यादव भी यही करते हैं। वह ट्विटर और अन्य माध्यमों से झूठी बातें आमजन के सामने रखते हैं, जिससे समाज गुमराह होता है। सपा और पूर्व सीएम अखिलेश पर कटाक्ष करने के बाद वह वैवाहिक समारोह के लिए रवाना हो गए।
मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कानपुर आने के बाद सीएसए के अंदर अधिकारियों के साथ बातचीत भी की। इस दौरान उन्होंने सीएसए में चलने वाले विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लिया और उनकी प्रगति रिपोर्ट भी अधिकारियों से मांगी। जिसमें वह काम से संतुष्ट नजर आए।
उन्होंने बताया कि सीएसए उनके विभाग से जुड़ा हुआ है। इसलिए कानपुर आने पर उन्होंने सीएसए से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की और यहां की समस्याओं को जाना। जिससे कि कृषि विश्वविद्यालय की सुविधाओं को और ज्यादा बेहतर किया जा सके।






