
संवाददाता
कानपुर। एसआईआर के बाद जिले में ड्राफ्ट वोटर रोल जारी कर दिया गया है। जहां एक ओर 9 लाख दो हजार 148 वोट कटे हैं। वहीं, 27 जनवरी तक राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट अपने बूथ से 10-10 नए मतदाताओं को फॉर्म 6 भरवाकर जुड़वा भी सकते हैं।
एसआईआर के ड्राफ्ट रोल पर 27 जनवरी तक आपत्तियों व नए मतदाताओं को जोड़ने के अभियान में बीएलए का रोल अहम है। इस काम को बीएलए अपने क्षेत्र के बीएलओ के साथ मिलकर करेंगे।
डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि यदि सभी आठ राजनीतिक दलों के लगभग 13000 बूथ लेवल एजेंट 27 जनवरी तक इस काम को करते हैं तो फाइनल मतदाता सूची बेहतर प्रकाशित हो सकेगी।
डीएम ने बताया कि राजनीतिक दलों के बीएलए निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से फॉर्म 6 को डाउनलोड करके प्रिंट आउट भी ले सकते हैं। हालांकि नए मतदाता को जोड़ते समय बीएलए को ध्यान रखना है कि वह मतदाता किसी अन्य विधानसभा में मतदाता सूची में दर्ज न हो। यदि किसी भी व्यक्ति का नाम पूर्व में मतदाता सूची में दर्ज पाया जाता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह अपराध की श्रेणी में है। दो अलग अलग स्थानों पर मतदाता सूची में नाम होना अपराध की श्रेणी में है। बीएलए को बीएलओ के संग मिलकर जिले के 2 लाख नो मैपिंग वाले मतदाताओं की मैपिंग के लिए भी काम करना है। डीएम ने कहा यदि सभी बीएलए नो मैपिंग वाले वोटर पर काम करेंगे तो यह संख्या कम भी हो सकती है।
डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 18 साल पूरी हो चुकी है। वह दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन या बीएलओ के माध्यम से फार्म 6 भरकर मतदाता बनने के लिए आवेदन कर सकता है। मार्च में जारी होने वाली फाइनल मतदाता सूची में उसका नाम जोड़ लिया जाएगा।
जिले में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के बाद मतदाता सूची की ड्राफ्ट लिस्ट जारी कर दी गई। कानपुर में 2003 की वोटर लिस्ट के हिसाब से 35 लाख 38 हजार 261 के करीब मतदाताओं पर एसआईआर कराया गया है। इसमें कानपुर में 9 लाख दो हजार 148 वोट कटे हैं। इसके अलावा जिले में दो लाख सात हजार 661 वोटर नो मैपिंग की कैटेगरी में भी हैं। जो कि कुल प्रतिशत का 5.87 प्रतिशत है। बीएलओ नो मैपिंग वालों को मैप कराने पर भी काम कर रहे हैं।
सबसे ज्यादा वोट कल्याणपुर विधानसभा में कटे हैं। इस विधानसभा में तीन लाख 67 हजार 699 वोट हैं, जिसमें अब 241741 वोट बचे हैं। इसके अलावा 125958 वोट कम हुए हैं। कम हुए वोट कुल प्रतिशत का 34.26 प्रतिशत है। सबसे कम वोट बिठूर विधानसभा में कटे हैं। यहां कुल तीन लाख 72 हजार 66 वोट थे जो कि अब तीन लाख 24 हजार 295 हो गए हैं। यहां 47771 वोट कम हुए हैं जो कि प्रतिशत के हिसाब से 12.84 प्रतिशत हैं।
एसआईआर के बाद जारी हुए ड्राफ्ट रोल को आप आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। हालांकि अभी ड्राफ्ट रोल पर आपत्ति दर्ज कराने का समय हैं। यदि किसी का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो वह फार्म 6 भरकर मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकता है। यह काम 27 जनवरी तक होगा।






