December 3, 2024

कानपुर। जाजमऊ क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण के साथ ही फुटपाथ का निर्माण और सड़क के किनारों का सुंदरीकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने इन कार्यों का निरीक्षण किया और मौके पर ही कई और भी कार्य करने के निर्देश दिए।जाजमऊ में पुरानी चुंगी से नई चुंगी के बीच सडकों के चौडीकरण के बाद जलभराव की समस्या का निराकरण करने का प्रयास किया गया है। इससे अब जलभराव की संभावना ही नही बची है। लगभग 1.57 करोड़ की लागत से नाले का निर्माण पूरा कर लिया गया है। अब 2.93 करोड़ से मॉडर्न रोड विकसित करने की तैयारी शुरू कर दी गई है।पुरानी चुंगी से नई चुंगी के बीच सारे कार्यों का इस्टीमेट 4.50 करोड़ रुपये का है। इस मार्ग पर ऐसी मॉडर्न रोड विकसित की जानी है जिसे खोदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ड्रेनेज सिस्टम और सीवरेज सिस्टम पूरी तरह रोड से अलग होगा।गुरुवार देर रात को अधिशासी अभियंता जोन दो दिवाकर भाष्कर के साथ मौके पर पहुंचे नगर आयुक्त ने निर्देशित किया कि इस मार्ग पर ग्रीन बेल्ट भी विकसित की जाए और स्थानीय व्यापारियों और शहरी पथ विक्रेताओं को बढ़ावा देने के लिए स्ट्रीट वेंडिंग जोन भी बनाया जाए।सड़क के किनारे लैंड स्केपिंग भी होगी ताकि लखनऊ की तरफ से इस मार्ग के जरिए शहर में प्रवेश करने वालों को मार्ग खूबसूरत लगे। मॉडर्न स्ट्रीट लाइटें भी इस रोड पर लगाई जाएंगी। इस मार्ग को इसलिए भी चिह्नित किया गया था।यहाँ  से लखनऊ हाईवे की सीधी कनेक्टिविटी है और यहां से एक मार्ग चकेरी एयरपोर्ट की तरफ भी जाता है। इससे सर्किट हाउस समेत कैंट से एयरपोर्ट की तरफ जाना और सुगम हो जाएगा। दिवाकर भास्कर ने बताया कि रोड समेत बाकी कार्यों की तैयारी पूरी हो चुकी है। इसी हफ्ते यह कार्य शुरू कर दिया जाएगा।