May 9, 2025

कानपुर। मेट्रो के भूमिगत और ऊपरगामी ट्रैक में गाडियों के आवागमन को लेकर तैयारियां अब अपने अंतिम पडाव की ओर जाने को अग्रसर हो चली हैं। शुक्रवार को डाउनलाइन पर भी कानपुर मेट्रो ने दौड लगा दी। आईआईटी – नौबस्ता वाले कॉरिडोर के चुन्नीगंज-से नयागंज अंडरग्राउंड सेक्शन के ‘डाउनलाइन‘ में मेट्रो ट्रेन का टेस्ट रन किया। इस दौरान कानपुर मेट्रो के परियोजना निदेशक अरविंद मीणा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी ट्रेन में मौजूद रहे और उसके हर पहलू को तकनीकी तौर से समझने का प्रयास किया। इससे पहले 12 जुलाई को नयागंज स्टेशन तक ‘अप-लाइन‘ पर पहली बार मेट्रो ट्रेन दौड़ाई गई थी। आज हुए टेस्ट रन के साथ ही अब आईआईटी से नयागंज तक, लगभग 15 किलोमीटर लंबे मेट्रो रूट के दोनों ही लाइन अप और डाउनलाइन पर मेट्रो ट्रेन के गुजरने का रास्ता पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है। नयागंज अंडरग्राउंड स्टेशन तक ‘डाउनलाइन‘ में ट्रैक, थर्ड रेल सिस्टम, सिग्नल आदि इंस्टॉल करने का काम पूरा होने के बाद शुक्रवार को मेट्रो ट्रैक के समानांतर लगाए गए थर्ड रेल को पहली बार चार्ज किया गया। बतातें चलें कि नयागंज स्टेशन तक ‘अप-लाइन‘ पर थर्ड रेल को चार्ज करने की प्रक्रिया 12 जुलाई से ही आरंभ की जा चुकी है। मेट्रो के टेस्ट रन के दौरान सिग्नलिंग, ट्रैक, पावर सप्लाई आदि विभिन्न इंटरफेसों की जांच की गई। इससे प्राप्त डाटा का विश्लेषण किया जाएगा जिससे परिचालन में मदद मिलेगी। विभिन्न विभागों के आपसी तालमेल और सहयोग से नयागंज अंडरग्राउंड स्टेशन तक सिस्टम इंस्टॉलेशन के कार्य बहुत हद तक पूरे किये जा चुके हैं। जल्द ही इन स्टेशनों के फिनिशिंग का कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा।गौरतलब है कि 24 किमी लंबे कॉरिडोर-1 आईआईटी-नौबस्ता के अंतर्गत कानपुर मेट्रो की यात्री सेवाएं 9 किमी लंबे प्रॉयरिटी कॉरिडोर आईआईटी-मोतीझील पर चल रहीं हैं। चुन्नीगंज-से नयागंज और कानपुर सेंट्रल से-ट्रांसपोर्ट नगर भूमिगत सेक्शन के अलावा लगभग 5 किमी लंबे बारादेवी-नौबस्ता एलिवेटेड सेक्शन में भी निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। लगभग 8.60 किमी लंबे कॉरिडोर-2 सीएसए-से बर्रा 8 के दोनों सेक्शन का निर्माण कार्य भी जारी है।