आ.स. संवाददाता
कानपुर। नगर में नजूल की भूमि को लोगों के कब्जे से मुक्त कराने के लिए प्रशासन की टीम लगातार जांच कर रही है। प्रशासन ने नगर की तीन और नजूल की संपत्तियों की जांच करने का काम शुरु कर दिया है। बतातें चलें कि सिविल लाइन्स स्थित नजूल की संपत्ति की जांच पूरी होने के बाद अब जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने चुन्नीगंज और सिविल लाइन्स स्थित तीन और संपत्तियों के जांच के आदेश दिए हैं जिसकी जांच के बाद उसमें अवैद्य रूप से कब्जेदारों को हटाने की मुहिम शुरु कर दी जाएगी। एसडीएम सदर प्रखर कुमार सिंह की अध्यक्षता में गठित टीम इन जमीनों का मौका मुआयना कर इसके लीज और फ्री होल्ड की जानकारी एकत्र करेगी। अगर लीज समाप्त हो गई है तो जमीन को सरकारी रजिस्टर में दर्ज किया जाएगा। डीएम ने बताया कि नजूल की संपत्तियों के जांच के आदेश दिए गए हैं। कमेटी की जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।एडीएम वित्त राजेश कुमार ने बताया कि नजूल की चुन्नीगंज स्थित ब्लॉक संख्या 96 प्लॉट संख्या 22, सिविल लाइंस में ब्लॉक संख्या 14 प्लाट संख्या 3 और ब्लॉक संख्या 16 प्लॉट संख्या 33 की जांच के आदेश दिए गए हैं। यहां पर निर्माण कार्य है कि नहीं, फ्री होल्ड है या लीज पर यह सब जांच में पता चलेगा।चुन्नीगंज स्थित नजूल की संपत्ति 96/6 के ब्लाक संख्या 96 के प्लाट संख्या -22 लाला छेदी के नाम पर हुए पट्टे की जांच के लिए एसडीएम सदर की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है।सिविल लाइंस स्थित नजूल की संपत्ति 15/62 की ब्लाक संख्या 96, 96 ए, बी, सी की जांच कर भूमि राजस्व अभिलेखों में दर्ज हो चुकी है। वहीं नजूल संपत्ति के अभिलेखों की जांच के दौरान चुन्नीगंज स्थित नजूल की संपत्ति पर पट्टा दर्ज मिला है। इस संपत्ति की अनुमानित कीमत करीब 500 करोड़ रुपए बताई जा रही है।एसडीएम सदर, एसीएम सप्तम और तहसीलदार सदर को जांच करने के निर्देश दिए हैं। टीम नजूल के रजिस्टरों को चेक करके पता लगाएगी की ये पट्टा कब किया गया। क्या इस प्लाट का फ्री होल्ड कराया गया है कि नहीं। इसकी लीज डीड कब समाप्त हो चुकी है। इन सब पहलुओं की जांच कर टीम तीन दिन में अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपेगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।प्रशासन ने नजूल की जमीन के सर्वेक्षण का काम तेज कर दिया है। जिले में नजूल की 1465 संपत्तियां, करीब 38 लाख 76 हजार वर्ग मीटर जमीन है। इसमें वह जमीन भी शामिल हैं, जिसका फ्री होल्ड किया जा चुका है।