July 31, 2025

संवाददाता

कानपुर।  थाना महाराजपुर के नारायनपुर ग्राम में बंदरों का आतंक फैला हुआ है। लोग घरों से बाहर निकलने में भी डर रहे हैं। छोटे बच्चों को स्कूल जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
परिजन बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए दर्जनों की भीड़ में जाते हैं। वे लाठी-डंडे लेकर स्कूल तक बच्चों को छोड़कर आते हैं।
पिछले 3 दिनों में आधा दर्जन से अधिक लोग बंदरों के हमले से घायल हो चुके हैं। इनमें गांव के बीरेश पासवान, अमन पासवान, शबनम पत्नी विमल और चंदर सहित अन्य लोग शामिल हैं। सभी घायलों का उपचार अस्पतालों में चल रहा है।
नरायनपुर के प्रधान पति उमेश गुप्ता ने बताया कि उन्होंने पहले भी कई बार सरकारी हेल्पलाइन नं.1076 पर बंदरों के काटने और आतंक की शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ।
ग्रामीणों के सहयोग से बंदरों को भगाने का प्रयास भी किया गया, परंतु सफलता नहीं मिली। 

उमेश गुप्ता ने कहा कि अब वे इस मामले की शिकायत कानपुर जिलाधिकारी से करेंगे।