आ स. संवाददाता
कानपुर। प्रदेश की बहु चर्चित सीसामऊ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दिन की पूर्व संध्या पर आखिरकार लंबी जद्दोजहद के बाद भाजपा ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया। भाजपा ने दो बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके सुरेश अवस्थी पर दांव लगाया है। सीसामाऊ विधानसभा सीट पर अब उनका मुकाबला समाजवादी पार्टी की नसीम सोलंकी से होगा गौरतलब यह है कि सपा ने इस सीट पर नसीम सोलंकी को मैदान में उतारा है। नसीम पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी है। इरफान आगजनी, फर्जी आधार का प्रयोग कर यात्रा करने के मामले में महाराजगंज जेल में बंद है। भाजपा के लिए यह सीट जीतना बहुत ही चुनौतीपूर्ण रहा है। वहीं, सीसामऊ सीट पर वर्षों से सपा का ही कब्जा रहा है। बीते कई विधानसभा चुनावों में भाजपा को हर बार पराजय का सामना करना पड़ा है। वर्ष 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में सीसामऊ सीट से प्रत्याशी रहे सुरेश अवस्थी को भाजपा ने एक बार फिर सीसामाऊ विधानसभा सीट के उपचुनाव में मैदान में उतारा है। एमकॉम, एलएलबी की पढ़ाई करने वाले सुरेश अवस्थी छात्र राजनीति में सक्रिय रहे हैं। बता दें, 2017 के विधानसभा चुनाव में इरफान सोलंकी को 73030 जबकि सुरेश अवस्थी को 67204 वोट मिले थे। इस तरह सुरेश अवस्थी को 5826 वोटों से इरफान सोलंकी के सामने पराजय का सामना करना पड़ा था। वहीं 2022 के विधानसभा चुनाव में सुरेश को आर्यनगर विधानसभा से चुनाव लड़ने का मौका मिला था, जहां सपा के अमिताभ बाजपेई को 76897 और सुरेश को 68973 वोट मिले थे। इस तरह अमिताभ बाजपेई के हाथों सुरेश अवस्थी को 7924 वोटों से पराजय का सामना करना पड़ा था। सपा के कब्जे में रही इस सीट पर नसीम को हराना बीजेपी के लिए आसान नहीं होने वाला है। फिलहाल भाजपा ने इस सीट पर कब्जा करने के लिए पूरा दम लगाया हुआ है। ऐसे में माना जा रहा है कि सुरेश अवस्थी और नसीम सोलंकी के बीच कांटे का मुकाबला होगा।