December 26, 2025

संवाददाता

कानपुर।  बिल्हौर में उप निबंधक कार्यालय को तहसील परिसर से स्थानांतरित करने के प्रस्ताव के विरोध में अधिवक्ताओं की कलम बंद हड़ताल सोमवार, 22 दिसंबर को 11वें दिन भी जारी रही। अधिवक्ताओं ने इस दौरान धरना प्रदर्शन किया और आज से हस्ताक्षर अभियान भी शुरू किया। कई अधिवक्ताओं ने हस्ताक्षर करके इस अभियान का समर्थन किया।
इस हड़ताल के कारण आम जनता को स्टाम्प और राजस्व संबंधित कार्यों में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कार्यालय बंद होने से कई महत्वपूर्ण कार्य रुक गए हैं।
अधिवक्ताओं का यह विरोध उप निबंधक कार्यालय के नए भवन निर्माण के लिए प्रस्तावित स्थान को लेकर है। इस मुद्दे पर तहसील बिल्हौर के अधिवक्ता समुदाय ने एक आपात बैठक बुलाई थी, जिसमें कलम बंद हड़ताल और धरना प्रदर्शन शुरू करने का निर्णय लिया गया था।
इस आंदोलन में सभी अधिवक्ता, दस्तावेज लेखक, टाइपिस्ट, सहायक और स्टाम्प वेंडर संयुक्त रूप से शामिल हैं। 

अधिवक्ता संघ ने स्पष्ट किया है कि जब तक प्रशासन भवन निर्माण के लिए कोई उचित और सर्वसम्मति से स्वीकृत स्थान निर्धारित नहीं करता, तब तक यह हड़ताल जारी रहेगी। संघ ने संबंधित सभी पक्षों से आंदोलन में शामिल होने का आह्वान भी किया है।
बार एसोसिएशन और लॉयर्स एसोसिएशन ने एकजुट होकर इस कलम बंद हड़ताल की घोषणा की है। 

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बृजेश कटियार और लॉयर्स संगठन के अध्यक्ष प्रवीण कटियार ने चेतावनी दी है कि जब तक स्थानांतरण के संबंध में कोई बदलाव नहीं होता, हड़ताल जारी रहेगी।