August 2, 2025

आ स. संवाददाता  
कानपुर।
कल्याणपुर खुर्द में एडवोकेट राजेश सिंह की हत्या के मामले में कानपुर पुलिस कमिश्नरेट से लेकर डीजीपी ऑफिस तक सक्रिय हो गया था। वकील की हत्या की घटना को लेकर कल्याणपुर में रहने वाले कुछ सम्भ्रांत नागरिकों के पास डीजीपी कंट्रोल रूम से फोन करके घटना को लेकर जानकारी की गई। इतना ही नहीं इंटेलीजेंस विभाग ने भी घटना को लेकर अलग से अपनी रिपोर्ट बनाई है। जो कि कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों और पुलिस मुख्यालय लखनऊ को भी भेजी गई है। 

इधर मंगलवार शाम को ही एडवोकेट का पोस्टमार्टम कर दिया गया। जिसमें हेड इंजरी के कारण मौत की पुष्टि हुई है। साथ ही एडवोकेट का विसरा भी सुरक्षित रखा गया है।
कल्याणपुर खुर्द निवासी एडवोकेट राजेश सिंह का इलाके में ही रहने वाले धीरज तिवारी से गाड़ी निकालने को लेकर झगड़ा हुआ। जिसपर आरोपी धीरज ने एडवोकेट के सिर पर अपनी बैसाखी मार दी थी। इससे उनके सिर पर गहरा घाव हुआ और मगलवार सुबह छह बजे अस्पताल में एडवोकेट राजेश की मौत हो गई। 
कल्याणपुर निवासी सांसद देवेन्द्र सिंह भोले के मीडिया प्रभारी अशोक सिंह दद्दा के पास डीजीपी कंट्रोल रूम से मंगलवार दोपहर फोन पहुंचा। वहां से उनसे एडवोकेट की हत्या की घटना को लेकर पूरी जानकारी ली गई। इसी तरह कल्याणपुर में अन्य लोगों के पास भी फोन पहुंचे और सभी से अलग अलग इस घटना को लेकर जानकारी ली गई। इसके अलावा इंटेलीजेंस युनिट ने भी घटना को लेकर रिपोर्ट तैयार कर वरिष्ठ अधिकारियों को भेज दी है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक डीजीपी प्रशांत कुमार शहर में थे। जिसके कारण पुलिस विभाग कानून व्यवस्था को लेकर कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहता था। इस कारण फोन कर घटना के मद्देनजर शहर के माहौल की जानकारी कल्याणपुर के सम्भ्रांत लोगों से भी ली गई।

एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पाण्डेय ने बताया कि मुख्य आरोपी धीरज को देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ करने के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा।

Related News