July 1, 2025

आज़ाद संवाददाता

कानपुर।  पाकिस्तान की ओर से देश के भीतर बारम-बार आतंकी हमलों को अंजाम दिए जाने पर बढे तनाव के मददेनजर अब देशवासियों के दिलों में आक्रोश बढता ही जा रहा है। बढते आक्रोश के चलते शहर के अधिवक्ताओं का दल भी उस कडी में शामिल हो गया है। मंगलवार को लॉयर्स एसोसिएशन से जुडे अधिवक्ताओं ने शौर्य यात्रा निकाली और पाकिस्तान को दुश्मन देश घोषित करने की मांग कर डाली। 

अधिवक्ताओ ने बार एसोसियेशन गेट से हाथों में तिरंगा लेकर सेना शौर्य यात्रा निकाली । यात्रा के दौरान अधिवक्ताओं ने भारतीय सेना जिन्दाबाद,भारतीय सैनिक जिंदाबाद,पाकिस्तान को शत्रु देश घोषित करो घोषित करो आदि नारे लगाकर माहौल को देशभक्ति बना दिया। नारे लगाते हुए अधिवक्ता जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां पर बोलते हुए लॉयर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रवीन्द्र शर्मा ने बताया कि पाकिस्तानी आतंकवादियों ने पहलगाम में कानपुर के शुभम द्विवेदी सहित निर्दोषों की जघन्य हत्याएं की।

 जिस पर भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों को नष्ट करने और तमाम आतंकवादियों के मारे जाने  पर पाकिस्तानी सेना ने भारत के रिहायशी क्षेत्र में नागरिकों पर  हमला किया जिसका देश की सेना ने मुंह तोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तानी हमले को विफल किया। हमें भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम पर गर्व है । आतंकियों को बचाने के लिए पाकिस्तान ने भारत की संप्रभुता पर हमला किया जो देश की जनता को कतई बर्दाश्त नहीं है।

हमारी प्रधानमंत्री से मांग है कि तुरंत पाकिस्तान को शत्रु देश घोषित करें और पाकिस्तान को विश्व के नक्शे से मिटाने के लिए भारतीय सेना को पूर्ण छूट देकर देश वासियों की भावनाओ की कद्र करें।

अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह को प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। जिलाधिकारी ने ज्ञापन को प्रधानमंत्री कार्यालय भेजे जाने का आश्वासन भी दे दिया।

ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से प्रशांत शुक्ला, अरविंद दीक्षित, संजीव कपूर, सचिन अवस्थी, आशीष गुप्ता, कंचन गुप्ता, मयूर सैनी, हरी शंकर चतुर्वेदी, बृज नारायण निषाद, अभिषेक, भानु प्रताप, विनोद गुप्ता, आयुष शुक्ला, प्रेम स्वरूप, शाहिद जमाल, अमर वर्मा, भगवत दास, शिवम गंगवार, इंद्रेश मिश्रा, वीर जोशी, प्रियम जोशी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *