November 21, 2024

विश्वविद्याल में ज्वॉनिंग के लिए पहुंचने पर पीड़िता को हुआ ठगी का एहसास।

कानपुर। स्वरुप नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती से करीबी अधिवक्ता ने नौकरी का झांसा देकर ठगी कर लिया। पीड़िता का आरोप है कि अधिवक्ता ने सीएसजेएम विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी लगवाने के नाम पर कई बार में कुल 22.18 रुपये की ठगी है। पीड़िता को ठगी का अहसास तब हुआ जब अधिवक्ता द्वारा दिये गये नियुक्ति पत्र को लेकर वह विश्वविद्यालय ज्वॉनिंग के लिए पहुंची और विश्वविद्यालय ने साफ किया यह फर्जी नियुक्ति पत्र है। इसके बाद युवती ने शातिर अधिवक्ता समेत चार लोगों पर ठगी की एफआईआर दर्ज करवाई है।आर्य नगर में रहने वाली युवती तान्या दीक्षित के अनुसार पनकी में रहने वाले अधिवक्ता विक्रम सिंह सेंगर और उनका पारिवारिक संबंध है। इसी का फायदा उठाकर विक्रम ने बताया कि उसकी छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) में बहुत जान पहचान है। कई लोगों की नौकरी लगवाई है, तान्या ने कहा मैंने भी पीएचडी किया होता तो मेरी भी नौकरी लग जाती। इस पर विक्रम और उनकी मां तृप्ति सेंगर, बहन सान्या सेंगर और महिला मित्र प्रियंका सेंगर ने कहा कि इसमें कौन सी बड़ी बात है। तुम्हारी जॉइनिंग असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर करा देंगे, इसके बाद पीएचडी करते रहना। पीएचडी में एडमिशन कराने के नाम पर सबसे पहले 2 अप्रैल 2023 को 48 हजार रुपए लिया। फिर नौकरी के नाम पर 26 अप्रैल को 18.50 लाख रुपए और फिर पीएचडी की डिग्री के नाम पर 3 लाख रुपए लिया। तान्या ने बताया कि घर पर सीएसजेएमयू का एक जॉइनिंग लेटर पहुंचा। जब मैंने लेटर देखा तो मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मुझे लगा कि अब तो मैं असिस्टेंट प्रोफेसर बन जाऊंगी। इसी खुशी में घर वालों के लिए मिठाई मंगाकर मुहं मीठा करा दिया। मैंने कहा कि असिस्टेंट प्रोफेसर बनने दो फिर सबको पार्टी दूंगी। 11 जुलाई 2024 को विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार के पास जॉइनिंग करने पहुंची। वहां पता चला कि ऑफर लेटर फर्जी है। विश्वविद्यालय में इस तरह की कोई भी भर्ती नहीं हुई है। विक्रम की ओर से वॉट्सऐप पर भेजी गई पीएचडी की डिग्री भी फर्जी निकली। तान्या ने बताया कि जब परिवार को फर्जीवाड़े और ठगी का पता चला तो उन्होंने अधिवक्ता विक्रम सिंह सेंगर से रुपए मांगे तो धमकी देने लगे। फिर पूरे मामले की शिकायत पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से की थी। पुलिस कमिश्नर से आदेश के बाद मामले की जांच हुई। स्वरूप नगर पुलिस ने अधिवक्ता विक्रम सिंह सेंगर, ठगी में शामिल उनकी महिला मित्र प्रियंका सिंह सेंगर, मां तृप्ति सिंह सेंगर और बहन सान्या सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचित दस्तावेज तैयार करने, धमकाने समेत अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।