
आ स. संवाददाता
कानपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 23 मार्च को कानपुर में रहेंगे। वे करीब साढ़े 4 घंटे तक कानपुर में रहेंगे। इस दौरान वे विकास कार्यों के साथ लॉ एंड ऑर्डर की समीक्षा करेंगे। सीएम स्मार्ट सिटी से बन रहे चुन्नीगंज स्थित कन्वेंशन सेंटर और चुन्नीगंज मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण भी करेंगे। इसके बाद वे बिठूर जाकर बिठूर महोत्सव के समापन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
शनिवार सुबह डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह और नगर आयुक्त सुधीर कुमार व अन्य अधिकारियों ने चुन्नीगंज स्थित कन्वेंशन सेंटर और मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण करके तैयारियों का जायजा लिया। नगर आयुक्त ने बताया कि कन्वेंशन सेंटर का निर्माण स्मार्ट सिटी फंड से करीब 90 करोड़ रुपए से कराया जा रहा है।
सीएम के आगमन को देखते हुए नगर निगम कर्मचारियों ने रूट को चमकाना शुरू कर दिया है। सीएम के कन्वेंशन सेंटर व मेट्रो के जाने के चलते रूट को साफ किया गया। जगह-जगह इकट्ठा मलबे को हटाया गया। टूटे हुए डिवाइडर को ठीक किया गया। कन्वेंशन सेंटर का काम 85 फीसदी पूरा हो गया है।
सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को शहर आकर बिठूर महोत्सव के समापन समारोह में शिरकत करेंगे। उससे पहले वह सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में अफसरों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। जनप्रतिनिधियों के साथ भी सीएम की बैठक होगी। सीएम के 11 से 12 बजे के बीच में आने की उम्मीद है।
नगर निगम की टीम ने कन्वेंशन सेंटर को साफ कराने की कवायद शुरू कर दी है। चुन्नीगंज के आस-पास की खराब लाइटों को ठीक किया जा रहा है। नगर निगम के अफसरों ने सभी तैयारीयां पूरी कर ली है।
अपर नगर आयुक्त आवेश खान ने बताया कि कन्वेंशन सेंटर का काम 85 फीसदी पूरा हो चुका है। सीएम के आगमन को लेकर तैयारी कराई जा रही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नवीन सभागार में मंडलीय समीक्षा बैठक में मंधना-अनवरगंज एलीवेटेड रेलवे ट्रैक, यातायात, जयपुरिया व दादानगर क्रासिंग ओवरब्रिज समेत दूसरी योजनाओं पर चर्चा करेंगे। वह शहर में इस दौरान गंगा रिवर फ्रंट और उसे बिठूर के परियर पुल तक गंगा पथ के रूप में जोड़ने पर भी चर्चा कर सकते हैं।