कानपुर। नगर में विगत दिनों नजूल की ज़मीन पर पूर्व प्रेस क्लब के अध्यक्ष के द्वारा किये जा रहे कब्ज़े के प्रयास से उपजे विवाद को देखते हुए अन्य नजूल की जमीनों पर कब्जो को लेकर प्रशासन का रवैय्या सख्त हो चला है। इन्ही जमीनों को कब्ज़ा मुक्त कराने के लिए जिला प्रशासन की मैराथन कार्यवाही शुरू हो गयी है जिसमे नगर की नजूल की जमीने जिन पर अवैध कब्जे है उन जमीनों को अब सरकार अपने अधिकार में लेने का काम कर रही है जिससे विवाद की स्थिति पैदा न हो सके। इसी कडी में अब सिविल लाइंस स्थित नजूल की संपत्ति 15/62 की ब्लाक संख्या 96, 96 ए, बी, सी की जांच कर उस भूमि को राजस्व के अभिलेखों में दर्ज कर लिया गया है। सिविल लाइंस स्थित नजूल की संपत्ति की जांच पूरी होने के बाद जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने चुन्नीगंज स्थित नजूल की संपत्ति 96/6 के ब्लाक संख्या 96 के प्लाट संख्या -22 लाला छेदी के नाम पर हुए पट्टे की जांच के लिए एसडीएम सदर की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है। वहीं नजूल संपत्ति के अभिलेखों की जांच के दौरान चुन्नीगंज स्थित नजूल की संपत्ति पर पट्टा दर्ज मिला है। इस संपत्ति की अनुमानित कीमत करीब 500 करोड़ रुपए बताई जा रही है। नजूल रजिस्टर के मुताबिक प्लाट ब्लाक संख्या 96 के प्लाट संख्या-22 लाला छेदी लाल वाइफ ऑफ छेदी लाल के नाम पर पट्टा है। जबकि ये भूमि नजूल की है, तो बाहरी व्यक्ति के नाम कब पट्टा हो गया। इसकी जांच करने के लिए एडीएम सिटी, एसीएम सप्तम और तहसीलदार सदर को जांच करने के निर्देश दिए हैं। टीम नजूल के रजिस्टरों को चेक करके पता लगाएगी की ये पट्टा कब किया गया। क्या इस प्लाट का फ्री होल्ड कराया गया है कि नहीं। इसकी लीज डीड कब समाप्त हो चुकी है। इन सब पहलुओं की जांच कर टीम तीन दिन में अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपेगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।