
संवाददाता
कानपुर। 37वीं वाहिनी पीएसी में अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी सुजीत पाण्डेय ने निरीक्षण किया। सेनानायक बीबी चौरसिया ने पुष्पगुच्छ से उनका स्वागत किया।
इस दौरान वाहिनी की सुसज्जित गारद ने एडीजी को सलामी दी। एडीजी ने वाहिनी के विभिन्न हिस्सों का निरीक्षण किया। इनमें प्रशासनिक भवन, मीटिंग हॉल, नई जी+11 बिल्डिंग, ड्यूटी दल भोजनालय, मास्टर कैंटीन और नवनिर्मित चार सूट अतिथि गृह शामिल थे।
इसके साथ ही उन्होंने रिक्रूट प्रशिक्षण केंद्र में नए बारबर शॉप का उद्घाटन किया। उन्होंने परिसर में साफ-सफाई रखने व पौधे लगाने का निर्देश दिया।
वहीं परिसर में लगे पौधों के संरक्षण के लिए उन्होंने रख रखाव को कहा। साथ ही जवानों को समय से ड्यूटी पर आने और जिम्मेदारी से काम करने के लिए प्रेरित किया।
एडीजी सुजीत पांडेय ने जवानों को अनुशासित रहने, स्वस्थ रहने के साथ ही सोशल मीडिया के उपयोग में सावधानी बरतने को भी निर्देशित किए।
एडीजी ने आरटीसी की सुविधाओं का भी जायजा लिया। इनमें क्लास रूम, कार्यालय, निर्माणाधीन इनडोर क्लासरूम, बैरक, भोजनालय, स्नानागार और पेयजल व्यवस्था शामिल थी। उन्होंने रिक्रूट आरक्षियों की रहने-खाने की व्यवस्था को उच्च स्तरीय बनाने और प्रशिक्षण को बेहतर करने के निर्देश दिए।
इस निरीक्षण के दौरान सहायक सेनानायक तनु उपाध्याय, शिविरपाल पन्ना लाल मौर्य, निरीक्षक गोपनीय इन्द्र कुमार समेत वाहिनी के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।