
संवाददाता
कानपुर। शिवराजपुर में मजदूरी करके लौट रहे एक दलित मजदूर प्रशांत कुमार पर कुछ लोगों ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इस हमले में प्रशांत गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना गंगा रोड पर हुई।
पीड़ित प्रशांत कुमार, जो शिवराजपुर के निवासी हैं, ने बताया कि घर लौटते समय कस्बा निवासी लालन ठाकुर पुत्र अन्नू ठाकुर और अंशु ठाकुर पुत्र बउआ ठाकु ने उनके साथ गाली-गलौज की। उन्होंने प्रशांत की जेब से रुपए भी निकाल लिए और जातिसूचक गालियां दीं।
प्रशांत द्वारा विरोध करने पर, दोनों आरोपियों ने लोहे की रॉड से उनके सिर पर हमला कर दिया। इस हमले से उनके चेहरे और सिर पर गंभीर चोटें आई हैं।
शिवराजपुर थाना प्रभारी वरुण शर्मा ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। घायल प्रशांत को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।






