February 5, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर। 
 नरवल तहसील मे एडीएम एलआर रिंकी जायसवाल के नेतृत्व में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। प्रादेशिक लेखपाल संघ के निर्देश पर नरवल तहसील के लेखपालों ने तहसील दिवस का बहिष्कार कर नारेबाजी की।

लेखपालों का कहना है कि इस समय एंटी करप्शन टीम पूरे प्रदेश के लेखपालों को टारगेट कर परेशान कर रही है। यह सब भूमाफियाओं के इशारे पर हो रहा है। लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा ने बताया कि असंतुष्ट व्यक्ति एंटी करप्शन कार्यालय में एक सामान्य शिकायत करता है, इसके बाद एंटी करप्शन टीम शिकायतकर्ता को उकसाकर स्वयं बोल-बोल कर शिकायती प्रार्थना पत्र लिखवाते हैं और फिर ट्रैपिंग का जाल बिछाकर शिकायतकर्ता को लेखपाल से मिलने के लिए कहते है, जिसके बाद शिकायतकर्ता लेखपाल से मिलता है और लेखपाल की जेब,हाथ,वाहन में या कार्यालय कक्ष में पैसा रख देता है। जिसके बाद एंटी करप्शन टीम लेखपाल को जबरन गिरफ्तार कर लेते है।
इसके बाद हाथ में पैसे रखवाकर या हाथ में पाउडर लगाकर फिर पाउडर लगे हाथ से लेखपाल का हाथ पकड़ कर पानी के गिलास में धुलवा कर फर्जी तरीके से गिरफ्तार कर लेते हैं। 

प्रदर्शन करके लेखपालों ने एसडीएम कार्यालय पहुंच कर उपजिलाधिकारी नरवल ऋषभ वर्मा को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।