December 7, 2025

संवाददाता
कानपुर।
बिल्हौर थाना क्षेत्र में नशेबाज ड्राइवरों के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। रविवार, 26 अक्टूबर 2025 को सुबह 9:50 बजे एक डीसीएम चालक ने गलत दिशा में वाहन खड़ा करते हुए फल की ठेलिया को टक्कर मारने की कोशिश की और विरोध करने पर दुकानदारों से बदसलूकी की। इससे पहले एक टैक्सी चालक ने नशे की हालत में एक बच्चे को गंभीर रूप से घायल कर दिया था।
यह घटना राजू ट्रांसपोर्ट की डीसीएम से संबंधित है, जिसे राजेपुर निवासी मोनू नशे की हालत में चला रहा था। वह गलत दिशा में डीसीएम को खड़ा कर रहा था, जिससे एक फल की ठेलिया उसकी चपेट में आ गई। वहां मौजूद दुकानदार दिनेश पाण्डेय, नारायण, आशू, लकी और प्रवेश ने ड्राइवर को रोका, तो मोनू ने गाली-गलौज शुरू कर दी और डंडा निकाल लिया। बाद में ट्रांसपोर्ट के मुनीम कल्लू ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी हटाई।
इसी तरह की एक अन्य घटना में, सरोजनी नगर निवासी रिहान के पुत्र अरमान पर नशे की हालत में एक टैक्सी चालक ने टैक्सी चढ़ा दी थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित रिहान ने इस मामले में बिल्हौर थाना प्रभारी अशोक कुमार सरोज को एक प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
बिल्हौर थाना प्रभारी अशोक कुमार सरोज ने बताया कि पीड़ित द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया है। इसके आधार पर अभियोग पंजीकृत करके आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी। 

प्रशासन द्वारा ऐसे ड्राइवरों और ट्रांसपोर्ट पर क्या कार्रवाई की जाएगी, यह देखना बाकी है।