December 23, 2024

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
थाना महाराजपुर क्षेत्र के रहनस मोड़ के पास विपरीत दिशा से जा रहे बाइक सवार को ट्रैक्टर-ट्राली ने टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। नरवल मोड़ के पास जहां पिता की मार्ग दुर्घटना हुई थी। उसी घटनास्थल के पास ही हुए इस एक्सीडेंट में बेटे की जान चली गई।
बेटा अपने पिता के एक्सीडेंट में हुए समझौते की रकम लेने गया था। इस हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई।
घाटमपुर के नौबस्ता निवासी दिनेश चंद्र का बीते दिनों स्कूटी से एक्सीडेंट हो गया था। घटना के बाद एक ग्राम प्रधान द्वारा इस मामले में दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया गया था। आरोपित पक्ष ने समझौते में तय हुई रकम का आधा रुपया दिया था। जिससे दिनेश अपना इलाज करवा रहे थे। बाकी बची रकम लेने दिनेश का 28 वर्षीय बेटा सुशांत बाइक से गांव गया था। रास्ते में रहनस मोड़ के पास विपरीत दिशा से जाने के दौरान सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्राली ने सुशांत की बाइक में टक्कर मार दी थी।
इस हादसे में सुशांत गंभीर रूप से घायल हो गया था।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर अवस्था में युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे  मृत घोषित कर दिया।  

महाराजपुर थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में  पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।