February 5, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर।  घाटमपुर के परास मोड के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने युवक को एंबुलेंस से घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनो को सूचना देने के साथ युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है।
साढ़ थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में एक 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। सूलपुर गांव निवासी सुरेंद्र कुमार देर रात अपनी बाइक से घाटमपुर से अपने गांव लौट रहे थे। परास मोड़ के पास पहुंचते ही पीछे से आए एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सुरेंद्र बाइक समेत सड़क के किनारे पर जा गिरे।
राहगीरों ने घायल व्यक्ति को देखा और तुरंत पुलिस को सूचित किया। घाटमपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एम्बुलेंस की मदद से घायल को घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 
घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय के अनुसार, मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।