
आ स. संवाददाता
कानपुर। शिवराजपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। बुद्धपुर गांव के पास काकूपुर हलबल गांव निवासी गोविंद पाल का शव रक्तरंजित अवस्था में मिला है। मृतक अपने परिवार का एकमात्र सहारा था।
गोविंद बिल्हौर में एक शादी समारोह में गया था। वहां उसके दोस्त आदि यादव का फोन आया। जगतपुर गांव में विवाद होने की सूचना पर वह स्कूटी से वहां गया। रविवार सुबह उसका शव बुद्धपुर गांव के पास सड़क किनारे पड़ा मिला। मौके पर उसकी स्कूटी और एक अन्य बाइक भी पड़ी थी।
स्थानीय लोगों के अनुसार, रात में दो गुटों के बीच विवाद हुआ था। घटनास्थल पर फायरिंग भी हुई और वाहनों का आपस में टकराव हुआ था।
आरोप है कि एक कार ने जानबूझकर गोविंद को टक्कर मारकर कुचल दिया। इस घटना में दो अन्य लोग भी घायल हुए, जिन्हें कानपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने पहले इसे दुर्घटना माना, लेकिन परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। गोविंद को बुलाने वाला दोस्त आदि यादव फरार है, और उसका मोबाइल भी बंद है।
अरौल थाना प्रभारी जनार्दन सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है। पुलिस के उच्च अधिकारियों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है।