December 7, 2025

संवाददाता

कानपुर। चौबेपुर स्थित अबाबकपुर बजराहा पुरवा गांव में युवक ने आत्महत्या कर ली। मानसिक बीमारी से जूझ रहे युवक ने अपने घर के कमरे में पंखे से लटककर जान दे दी।
जानकारी के अनुसार, अबाबकपुर बजराहा पुरवा गांव निवासी बलवीर यादव के 21 वर्षीय पुत्र राजीव यादव ने यह कदम उठाया। परिजनों ने जब कमरे का दरवाजा खोला, तो उन्हें राजीव का शव पंखे से लटकता मिला, जिससे घर में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलने पर चौबेपुर थाना अध्यक्ष आशीष कुमार चौबे अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शव को पंखे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए कानपुर भेजा गया है। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।