December 7, 2025

संवाददाता
कानपुर।
  महाराजपुर थाना क्षेत्र के डोमनपुर निवासी गंगा दयाल सविता के छोटे बेटे कुलदीप के लापता होने का मामला सामने आया है। कुलदीप 24 नवंबर 2025 को अपने बड़े भाई सुजीत के बिलासपुर स्थित घर से निकला था, सुजीत वहां प्राइवेट नौकरी करता है।
अगले दिन, 25 नवंबर को कुलदीप ने किसी अन्य व्यक्ति के मोबाइल फोन से अपने पिता गंगादयाल को फोन किया। उसने बताया कि उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया है और वह बहुत परेशान है। कुलदीप ने कहा कि उसे वहां कुछ समझ नहीं आ रहा और उसका मन भी नहीं लग रहा है। इस पर पिता ने उसे तुरंत घर वापस आने को कहा।
कुलदीप ने पिता से कहा कि वह घर वापस आ रहा है। इसके बाद से उसका कोई अता-पता नहीं चला और वह घर भी नहीं पहुंचा। परिजनों ने कुलदीप के मित्रों और रिश्तेदारों से संपर्क करके जानकारी ली, लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चल सका। परिवार लगातार कुलदीप की खोजबीन में जुटा हुआ है।
पीड़ित गंगा दयाल सविता ने इस संबंध में महाराजपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
महाराजपुर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि उन्हें शिकायत प्राप्त हुई है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।