August 9, 2025

संवाददाता

कानपुर।  छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के सेंटर फॉर एकेडमी में हर घर तिरंगा 2025 अभियान के अंतर्गत एक विशेष और अद्वितीय कार्यक्रम तिरंगा राखी का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक, प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. अंशु यादव, सीडीसी प्रो. आर.के. द्विवेदी, वित्त अधिकारी अशोक कुमार त्रिपाठी, कुलसचिव राकेश कुमार, नोडल अधिकारी डॉ. प्रवीन कटियार, निदेशक यूआईईटी डॉ. आलोक कुमार, आर्किटेक्ट व विभागाध्यक्ष बी.वोक. प्रशांत सिंह, संकाय सदस्य आर्किटेक्ट नेहा मिश्रा, आर्किटेक्ट श्रुष्टि सोनकर, अमना खातून, संध्या वर्मा तथा डॉ. मयूरी सिंह सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान बी.वोक. विभाग की छात्राओं ने तिरंगे के रंगों से सजी राखियां विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स, आउटसोर्सिंग स्टाफ, सुरक्षा कर्मियों, उद्यान कर्मियों तथा सफाई कर्मचारियों की कलाई पर बांधी। यह आयोजन विश्वविद्यालय में पहली बार आयोजित किया गया, इस कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता, समावेशिता और आपसी भाईचारे का संदेश देना था।

कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन न केवल राष्ट्रप्रेम की भावना को प्रबल करते हैं, बल्कि विश्वविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को एक सूत्र में पिरोते हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं की रचनात्मकता और देशभक्ति की भावना की प्रशंसा की।

यह अवसर न केवल हर घर तिरंगा अभियान की भावना को मजबूत करने वाला रहा, बल्कि विश्वविद्यालय में एक नई परंपरा की नींव रखने वाला भी सिद्ध हुआ।

Related News