
आ स. संवाददाता
कानपुर। कल्याणपुर में अधिवक्ता की हत्या के विरोध में आज से वकीलों की दो दिवसीय हड़ताल शुरू हो गई। कानपुर बार व लॉयर्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में अधिवक्ताओं ने डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंप कर हत्यारोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई व मृतक के परिजनों को एक करोड़ मुआवजे की मांग की।
जिला जज प्रदीप कुमार सिंह व डीएम ने मृतक के परिजनों को 5-5 हजार की आर्थिक सहायता दी। हड़ताल के दौरान हजारों वादकारी वापस लौट गए।
बीते 25 मार्च को कल्याणपुर खुर्द निवासी अधिवक्ता राजेश सिंह पत्नी क्षमा सिंह के साथ इंदिरा नगर स्थित ससुराल से घर लौट रहे थे। इस दौरान गली में पड़ोसी धीरज तिवारी की गाड़ी खड़ी थी, जिसे हटाने को लेकर राजेश का धीरज से विवाद हो गया। विवाद के दौरान धीरज ने राजेश पर बैसाखी से हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई थी। मामले में पुलिस ने धीरज व उसकी पत्नी ज्योति तिवारी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था।
इस हत्याकांड के विरोध में कानपुर बार वा लॉयर्स एसोसिएशन महामंत्री अमित सिंह व अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में बैठक हुई थी, जिसमें हत्याकांड के विरोध में 27 व 29 मार्च को हड़ताल का निर्णय लिया गया था।
आज कानपुर कचहरी में अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। हड़ताल के दौरान बार एसोसिएशन अध्यक्ष इंदीवर बाजपेई व महामंत्री अमित सिंह की अगुवाई में अधिवक्ता नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे और डीएम को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मृतक अधिवक्ता के परिजनों को एक करोड़ रूपये के मुआवजे व सरकारी नौकरी की मांग की।
अध्यक्ष इंदीवर बाजपेई ने कहा कि अधिवक्ता के हत्यारोपियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाए। उन्होंने मांग करी कि अधिवक्ताओं पर हो रहे हमले व फर्जी मुकदमों की रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाए जाएं। साथ ही एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए। इस पर जिलाधिकारी ने 5 हजार रूपये की आर्थिक सहायता देते हुए मुख्यमंत्री कोष से आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।
हड़ताल के दौरान अधिवक्ताओं की जिला जज प्रदीप कुमार सिंह से वार्ता हुई, जिसमें उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन देते हुए 5 हजार रूपये की आर्थिक मदद की।
बार एसोसिएशन महामंत्री अमित सिंह ने बताया कि जब तक उचित मुआवजा नहीं मिलेगा, तब तक हड़ताल जारी रहेगी। हड़ताल के दौरान दूर दराज इलाकों से आए वादकारी तारीखें लेकर वापस लौट गए।