
आ स. संवाददाता
कानपुर। गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज, कानपुर में 11, 12 व 13 अप्रैल को हार्निया पर बड़ी कार्यशाला का आयोजन होने जा रहा है। इस कार्यशाला में बड़े से बड़े हार्निया के ऑपरेशन करने की नई विधि से डॉक्टरों को अवगत कराया जाएगा। इस कार्यशाला की खास बात ये है कि इसमें दूरबीन विधि और रोबोट विधि से होने वाले ऑपरेशन का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।
मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. संजय काला ने बताया कि इस कार्यशाला में प्रतिभाग करने के लिए देश से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी चिकित्सक भाग लेंगे। अभी तक इस कार्यशाला के लिए 250 चिकित्सकों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। ये रजिस्ट्रेशन ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम से हो रहे हैं।
इस कार्यशाला में तीन दिन तक प्रशिक्षण दिया जाएगा और हार्निया को बिना चीरा लगाए ही ऑपरेशन करने की विधि को बारीकी से अवगत कराया जाएगा। इस विधि से ऑपरेशन करने से मरीज को ज्यादा दिनों तक ऑपरेशन के बाद अस्पताल में नहीं रुकना पड़ता है। एक दिन में ही ऑपरेशन करके अस्पताल से छुट्टी दे दी जाती है। इसके अलावा मरीज को संक्रमण होने का खतरा भी कम रहता है।
कार्यशाला में इसके अलावा तीनों दिन लेक्चर प्रोग्राम के जरिये प्रशिक्षण भी दिया जायगा। इसमें हार्निया से संबंधित सारी जानकारी दी जाएगी।
डा. काला ने बताया कि इस प्रशिक्षण के पूरा होने के बाद सभी का एक एग्जाम कराया जाएगा। इस एग्जाम को पास करने वालो को फैलोशिप भी मिलेगी। इस एडवांस विधि को जानने के लिए डॉक्टरों के अंदर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
इसमें कार्यशाला में करीब 300 से अधिक डॉक्टरों के प्रतिभाग करने की उम्मीद है। हमारा प्रयास है कि अधिक से अधिक डॉक्टर इस विधि के बारे में जाने ताकि अपने देश में मरीजों को हार्निया का बेहतर उपचार मिल सके।