आ स. संवाददाता
कानपुर। प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा व सुशासन नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, पांडुनगर में दिनांक 25 मार्च से 27 मार्च तक तीन दिवसीय अप्रेंटिस मेला का आयोजन किया जा रहा है।
इस मेले में नोएडा, गुरुग्राम, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, गुजरात आदि राज्यों की प्रतिष्ठित कंपनियाँ भाग लेंगी, जो 10वीं, 12वीं, आईटीआई डिप्लोमा एवं ग्रेजुएट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को रोजगार व अप्रेंटिसशिप के आकर्षक अवसर प्रदान करेंगी।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, पांडुनगर युवाओं को विभिन्न औद्योगिक व सेवा क्षेत्रों में प्रत्यक्ष रोजगार तथा अप्रेंटिसशिप के माध्यम से कौशल विकास और कैरियर संवर्धन के अवसर उपलब्ध कराएगा ।
मेले में अभ्यर्थीयों को अपने शैक्षिक प्रमाणपत्र, बायोडाटा, फोटो एवं पहचान पत्र सहित मेला प्रभारी अमित दीक्षित एवं विवेक शुक्ला से सम्पर्क करना होगा।
यह मेला युवाओं को औद्योगिक जगत के साथ सीधे संवाद का अवसर प्रदान करता है, जिससे वे अपने कौशल व शिक्षा के अनुरूप उचित रोजगार या अप्रेंटिसशिप प्राप्त कर सकें।
प्रदेश सरकार की यह पहल युवाओं के भविष्य को सशक्त बनाने और राज्य के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।