
आ स. संवाददाता
कानपुर। नगर से शुक्लागंज को जोड़ने वाले पुराने गंगा पुल को जर्जर होने के बाद बंद कर दिया गया। इसके बाद अब गंगा पर नया फोरलेन पुल बनाने के लिए कवायद तेज कर दी गई है। नया पुल पुराने गंगा पुल से 50 मीटर की दूरी पर अपस्ट्रीम में बनाया जाएगा।
इस नए पुल को रेलवे क्रॉसिंग की तरफ न मोड़कर सीधे शुक्लागंज में मिश्रा कॉलोनी के पास उतारा जाएगा। इससे वाहनों के शुक्लागंज क्रॉसिंग में फंसने का झंझट खत्म हो जाएगा। इसका विशेष रूप से ध्यान रखा गया है।
सेतु निर्माण निगम के मुख्य परियोजना प्रबंधक बीके सेन ने बताया कि प्रस्तावित गंगा पुल के कानपुर की तरफ 200 मीटर लंबाई और 36 मीटर चौड़ाई में गंगा पुल तक पहुंच मार्ग का निर्माण किया जाना है। इसके लिए यूटिलिटी सर्विस शिफ्टिंग की जाएगी। इसके लिए नगर निगम, केस्को से शिफ्टिंग के लिए इस्टीमेट मांगा गया है।
ओईएफ की तरफ विद्युत पोल व विद्युत लाइन नगर निगम की है और सड़क के दूसरी तरफ रेलवे ट्रैक की ओर केस्को की है। दोनों ही विभागों से शिफ्टिंग इस्टीमेट मांगा गया है।
पुल का आखिरी पिलर शुक्लागंज की तरफ सीताराम कालोनी के पास स्थित शौचालय के पास बनाया जाएगा। फोरलेन पुल पुराने गंगापुल व रेलवे पुल के ऊपर से होकर शुक्लागंज तक बनेगा।
शासन की वित्त समिति ने हाल ही में 840 करोड़ रुपये की लागत से कानपुर के तीन पुलों को वित्तीय मंजूरी दे दी है। इसमें पुराने गंगापुल की जगह 1200 मीटर लंबा फोरलेन पुल बनेगा। इसकी अनुमानित लागत 235 करोड़ रुपए है।
पुराना गंगा पुल जर्जर होने की वजह से अप्रैल 2021 से बंद था। पिछले साल नवंबर में पुराना गंगापुल टूटकर गिरने के बाद नए पुल के प्रस्ताव में तेजी आई। नए पुल के बनने से रोजाना डेढ़ लाख वाहनों की आवाजाही होगी।