
संवाददाता
कानपुर। आईआईटी कानपुर में एक नए एडवांस डाइग्नोस्टिक सेंटर की शुरुआत की गई है। नए डाइग्नोस्टिक सेंटर को आईसीआईसीआई बैंक के सहयोग से स्थापित किया गया है।
हेल्थ सेंटर में बनाई गई इस पैथोलॉजी लैब का उद्घाटन आईआईटी कानपुर के डायरेक्टर प्रो. मणीन्द्र अग्रवाल ने किया।
आईसीआईसीआई बैंक के सहयोग से बनाया गया कैंपस डाइग्नोस्टिक सेंटर एडवांस मोलक्यूलर, माइक्रोबायोलॉजी, पैथोलॉजी और बायोकेमिकल लैब से लैस है। इससे आईआईटी कानपुर की इन-हाउस हेल्थ टेस्टिंग क्षमता पहले से ज्यादा मजबूत होगी।
नए डाइग्नोस्टिक सेंटर से न केवल स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ाने में मदद मिलेगी, बल्कि एकेडमिक इंस्टीट्यूशंस में रिसर्च और ज्यादा मजबूत होग। इस इन हाउस सेंटर से आईआईटी कानपुर के स्टाफ, फैकल्टी और स्टूडेंट्स एडवांस मेडिकल सुविधा मिलेगी।
आईआईटी कानपुर के डायरेक्टर प्रो. मणीन्द्र अग्रवाल ने उद्घाटन के अवसर पर कहा कि इस नए डाइग्नोस्टिक सेंटर से स्टूडेंट्स और फैकल्टी दोनों को काफी फायदा मिलेगा। इस एडवांस डाइग्नोस्टिक सेंटर में टेस्टिंग काफी तेज और सटीक होगी। उन्होंने कहा कि इससे समय की भी काफी बचत होगी। इसके साथ ही उन्होंने आईसीआईसीआई बैंक के अधिकारियों को भी इस सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
सारस्वत पैथोलॉजी के डॉ. प्रवीण सारस्वत ने कहा कि इस नए डाइग्नोस्टिक सेंटर से आईआईटी कानपुर की मेडिकल सुविधाओं में इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि एडवांस लैब से सही समय पर रोग की पहचान करने के साथ-साथ प्रभावी इलाज किया जा सकता है। लैब में थायरॉइ़ड, हार्मोन्स, सीबीसी, केएफटी और एलएफटी के अलावा सभी जरूरी ब्लड टेस्ट किए जाएंगे। यह डाइग्नोस्टिक सेंटर कुछ ही दिनों में शुरू हो जाएगा, जिसमें एक दिन में 100 लोगों की टेस्टिंग की जा सकेगी।
आईआईटी कानपुर के गंगवार स्कूल ऑफ मेडिकल सांइसेज एंड टेक्नोलॉजी के प्रोफेसर-इनचार्ज संदीप वर्मा ने कहा कि नए डाइग्नोस्टिक सेंटर से कैंपस में रहने वाले सभी लोगों को फायदा मिलेगा। अगर किसी मरीज को तुरंत इलाज की आवश्यकता है, तो बिना किसी देर के टेस्ट रिपोर्ट मिल जाएगी। इससे समय की भी काफी बचत होगी।
इस अवसर पर प्रो. ब्रज भूषण डिप्टी डायरेक्टर आईआईटी कानपुर, प्रो. संदीप वर्मा प्रोफेसर-इन-चार्ज, जीएसएमएसटी, डॉ. ममता व्यास चीफ मेडिकल ऑफिसर, विवेक कुमार सिंह रीजनल मैनेजर और गौरव वर्मा ब्रांच मैनेजर, आईसीआईसीआई बैंक और डॉ. प्रवीन सारस्वत मौजूद रहे।