
संवाददाता
कानपुर। महाराजपुर थाना क्षेत्र में एक कार में भीषण आग लग गई। नरवल मोड़ के पास हुई इस घटना में कार चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
यह घटना रात करीब 9:30 बजे कानपुर-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर हुई। आग लगने के बाद कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। यह घटना देखकर आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मामले की गहनता से जांच शुरू की।
फायर ब्रिगेड जाजमऊ स्टेशन प्रभारी राहुल नंदन ने बताया कि उन्हें मिनी कंट्रोल से सूचना मिली थी। उनकी टीम ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर आग को पूरी तरह बुझा दिया। उन्होंने यह भी बताया कि कार में आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन प्रथमदृष्टया शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।
पूछताछ में कार चालक की पहचान अनुज कुमार पुत्र जगदीश शरण तिवारी, निवासी ग्राम करचुलीपुर, थाना साढ़, कानपुर के रूप में हुई है। अनुज ने बताया कि वह कानपुर से बकेवर जा रहा था, तभी अचानक उसकी मारुति इको कार से धुआं निकलने लगा। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और कार धू-धू कर जलने लगी।अनुज ने किसी तरह कार से कूदकर अपनी जान बचाई। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
महाराजपुर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने जानकारी दी कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस अन्य विधिक कार्रवाई कर रही है।






