October 16, 2025

संवाददाता
कानपुर।
करंट लगने से सीवर टैंक का ढक्कन काटते समय राजमिस्त्री की मौत हो गई। वह टैंक में गिर पड़ा। साथी मजदूर ने टैंक के अंदर चप्पल उतराती देखी, तो शोर मचाकर लोगों को बुलाया। आसपास के लोगों की मदद से युवक को बाहर निकाला गया और निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

घटना के बाद परिजनों ने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर परिजनों को शांत कराया। 
उन्नाव जनपद के फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के हिंदूपुर दबौली गांव निवासी रिंकू राजमिस्त्री था। वह बीते कुछ दिनों से नवाबगंज के सूर्य विहार निवासी संतोष कुमार के मकान में निर्माण कार्य कर रहा था।  

वह कटर मशीन से सीवर टैंक का ढक्कन काट रहा था। तभी उसे अचानक करंट लग गया और वह असंतुलित होकर टैंक में गिर गया। साथ में काम कर रहा मजदूर उस समय बाहर था। जब वह लौटा तो उसने सीवर टैंक के अंदर रिंकू की चप्पल उतराती देखी। उसे शक हुआ तो उसने शोर मचाया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह रिंकू को बाहर निकाला। उसे पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
रिंकू के परिवार में पत्नी सोनम और एक साल की बेटी आरोही है। परिजनों ने बताया कि तीन दिन बाद रिंकू की बेटी का मुंडन था। घर में इसकी तैयारियां चल रही थीं। रिंकू की मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया।
मृतक के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर ठेकेदार आज़ाद बाबा पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि ठेकेदार ने बिना किसी सुरक्षा उपकरण के काम कराया, जिससे हादसा हुआ। उन्होंने ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा किया।
नवाबगंज इंस्पेक्टर केशव कुमार तिवारी ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।