March 11, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
  नरवल थाना क्षेत्र में सरकारी चारागाह की भूमि पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। राजस्व लेखपाल विशाल सिंह ने नरवल थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
नरवल तहसील के राजस्व ग्राम करबिगवां साढ में 0.2560 हेक्टेयर की चारागाह की सुरक्षित भूमि है। दलपतपुर का मजरा पूरनपुर निवासी राकेश कुमार पुत्र बंशी इस जमीन पर अवैध निर्माण करा रहा था।
अधिकारियों ने मौके पर जाकर निर्माण रुकवाया। बाद में पुलिस बल की मदद से भी कई बार निर्माण कार्य रोका गया। लेकिन आरोपी रात के समय बार-बार निर्माण का प्रयास कर रहा है।
लेखपाल की शिकायत पर एसडीएम नरवल ने विधिक कार्यवाही के आदेश दिए हैं। थाना प्रभारी को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। नरवल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।