
आ स. संवाददाता
कानपुर। पनकी मंदिर में ताबड़तोड़ मोबाइल, पर्स और चेन स्नेचिंग करने वाली महिलाओं के गिरोह को पुलिस ने पकड़ लिया। इस गैंग में 9 महिलाएं और एक 19 साल का युवक शामिल है। गोरखपुर और संतकबीर नगर की शातिर महिलाओं का गैंग एक महीने से कानपुर में डेरा डाले हुए था और ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम दे रहा था। कम उम्र की महिलाएं होने के चलते कोई उन पर शक नहीं करता था, लेकिन सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने पूरे गैंग का भंडाफोड़ करके सभी को जेल भेज दिया।
पनकी थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि नवरात्रि शुरू होते ही पनकी मंदिर में ताबड़तोड चेन स्नेचिंग, पर्स और मोबाइल चोरी की वारदात होने लगी थी। पुलिस मामले में रिपोर्ट दर्ज करके गैंग के पीछे लगी हुई थी। मंदिर के गर्भगृह में सबसे ज्यादा और भीड़ वाले प्वाइंट पर वारदातें हो रही थीं। सीसीटीवी जांच के दौरान कुछ महिलाओं को चिह्नित किया। इसके बाद गैंग की एक महिला को सिविल ड्रेस में मौजूद महिला कांस्टेबल ने दबोच लिया। उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने पूरे गैंग की 9 महिलाओं और एक युवक को अरेस्ट कर लिया।
गैंग की महिलाओं ने बताया कि वह गोरखपुर, संतकबीर नगर और महाराजगंज की रहने वाली हैं। जिन जिलों में मेला लगता है और मंदिर में भीड़ होती है। वहां पर रुककर ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम देने के बाद दूसरे ठिकाने पर निकल जाती हैं। इसलिए पुलिस उन तक पहुंच नहीं पाती है। तलाशी में महिलाओं के पास से 14 हजार 500 रुपए बरामद हुआ है। पुलिस ने इन सभी को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया।