November 23, 2024

कानपुर। चकेरी थाना क्षेत्र के विमान नगर इलाके के एक मकान में बने पूजन सामग्री गोदाम में शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। पड़ोसियों ने गोदाम मालिक के साथ ही पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जाजमऊ सहित तीन फायर स्टेशनों से पहुंची पांच गाड़ियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पूजन सामग्री होने के चलते गोदाम पल भर में ही धधक उठा और फायर ब्रिगेड को आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। चकेरी विमान नगर निवासी अरविंद शर्मा का इलाके में पूजन सामग्री का गोदाम है। इसमें लाखों रुपए की पूजन सामग्री रखी थी। शुक्रवार को अचानक शार्ट सर्किट से स्टोर में आग लग गई। आग की लपटें और धुआं उठता देखकर इलाकाई लोगों ने पुलिस के साथ ही फायर ब्रिगेड और मालिक अरविंद शर्मा को सूचना दी। जानकारी मिलते ही जाजमऊ और मीरपुर से दो-दो और किदवई नगर से एक सहित कुल पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची। पूजन सामग्री होने के चलते पल भर में ही गोदाम आग का गोला बन गया और भयानक तरह से धधकने लगा। फायर ब्रिगेड की पहुंची आधा दर्जन गाड़ियों ने चारों तरफ से गोदाम पर पानी की बौझार मारना शुरू की। इसके साथ ही दीवार तोड़कर भीतर से पानी डाला। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।जाजमऊ अग्निशमन अधिकारी राहुल नंदन ने बताया कि प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है, आग के कारणों की जांच के साथ ही नुकसान का आकलन किया जा रहा है।