January 25, 2026

संवाददाता
कानपुर। 
शिवराजपुर थाना क्षेत्र में गाली-गलौज का विरोध करने पर एक परिवार पर हमला किया गया। काकूपुर निहाल गांव में शुक्रवार शाम करीब एक दर्जन लोगों ने लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर से पीड़ित परिवार पर हमला कर दिया। परिवार ने भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
काकूपुर निहाल गांव निवासी अधिवक्ता मनीन्द्र कुमार ने पुलिस को शिकायत दी। उन्होंने बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाले बृज किशोर का पुत्र अंकित शराब के नशे में उनके घर वालों को गालियां दे रहा था।
मनीन्द्र कुमार के परिवार के सदस्यों ने अंकित की गाली-गलौज का विरोध किया। विरोध करने पर अंकित अपने पिता बृज किशोर, मिठ्ठू, दीपक, अरविंद, राकेश, रामपाल, मनोज प्रताप और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ लाठी-डंडे लेकर आ गया। उन्होंने मनीन्द्र कुमार के घर पर पथराव शुरू कर दिया।
इस हमले में मनीन्द्र कुमार के घर के कुछ लोगों को चोटें आईं। घर के दरवाजे पर खड़ी एक बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना का एक वीडियो भी कुछ लोगों द्वारा बनाया गया है, जो वायरल हो रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को शांत कराया। पुलिस ने कुछ हमलावरों को हिरासत में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। 

Related News