August 2, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
  यूपी बोर्ड की परीक्षा देने गए छात्रों के एक दर्जन मोबाइल फोन चोरी हो गए। जब परीक्षा देकर छात्र बाहर निकले तब घटना की जानकारी हुई। एक छात्र ने कर्नलगंज थाना में तहरीर देकर एफआईआर दर्ज करा दी  है। पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
बी ब्लॉक गोविंद नगर निवासी छात्र अथर्व सिंह के मुताबिक वो यूपी बोर्ड की परीक्षा दे रहा है। वो जीआईसी इंटर कॉलेज में परीक्षा देने गया था। वहां पार्किंग में उसने अपने स्कूटी खड़ी की थी। अथर्व के मुताबिक स्कूल परिसर के अंदर ही अनेकों स्कूटियां और खड़ी हुई थी।
छात्र के मुताबिक उसने परीक्षा से पहले अपना आईफोन स्कूटी की डिक्की में रख दिया था और वह परीक्षा देने चला गया था। जब वह परीक्षा देकर निकला तो स्कूटी का लॉक टूटा था और उसका आईफोन 13 चोरी हो गया था। छात्र के मुताबिक इसी दौरान उसे पता चला कि एक दर्जन छात्रों की स्कूटी से उनका मोबाइल चोरी हो गया है।
छात्र के मुताबिक घटना से स्पष्ट है कि किसी ज्ञात व्यक्ति ने ही स्कूटियों का लॉक तोड़कर मोबाइल चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। छात्र के मुताबिक उसने पुलिस को अपने मोबाइल फोन का आईएमईआई नम्बर समेत अन्य विवरण उपलब्ध करा दिया है।
इंस्पेक्टर कर्नलगंज रविन्द्र श्रीवास्तव के मुताबिक मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

Related News