
संवाददाता
कानपुर। जिला कारागार में गुरुवार को सुबह से भैया दूज का टीका करने के लिए बंदियों की बहने पहुंचने लगीं। दोपहर तक 400 से ज्यादा प्रार्थना पत्र मुलाकात के लिए पहुंच चुके थे। जेल प्रशासन ने आज भईया दूज को देखते हुए मुलाकात के समय को बढ़ा दिया । प्रशासन के द्वारा विशेष व्यवस्थाएं भी की गई। सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भी लगाया गया ।
शहर के सिविल लाइन में स्थित जिला कारागार में सुबह से भैया दूज का टीका करने के लिए महिलाए लाइन में दिखी । जिला कारागार में बंद कैदियों को भैया दूज का टीका लगाने के लिए हाथों में थाली और टीका मिठाई लेकर महिलाएं अलग-अलग जनपदों से पहुंची।
जेल अधीक्षक बीडी पांडे ने बताया की दोपहर तक 400 प्रार्थना पत्र मुलाकात के लिए आए थे। जिसमें 600 लोगों ने मुलाकात कर ली। जेल मे अतिरिक्त सुरक्षा का प्रबंध किया गया। जेल पुलिस के साथ सिविल पुलिस भी लगाई गई ।
मुलाकात वाले स्थान पर बैठने की व्यवस्था भी की गई थी । मुलाकात के समय को भी बढ़ाया गया। क्योंकि भैया दूज पर टीका करने के लिए लोग अलग-अलग जिलों से आ रहे थे। बसो और ट्रेनो से भी सफर करके लोग पहुंच रहे थे इसलिए समय बढ़ा दिया गया था।






