July 1, 2025

संवाददाता

कानपुर।  बिजली चोरी का एक नया मामला सामने आया है। चोर अब स्मार्ट मीटर की डुप्लीकेट कॉपी का इस्तेमाल कर रहे हैं। केस्को विजिलेंस विभाग ने चमनगंज क्षेत्र में दो घरों से ऐसे डुप्लीकेट स्मार्ट मीटर बरामद किए हैं।

पिछले साल नवंबर में शहर में स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू हुआ था। जीनस और एलएंडटी कंपनियों को करीब 7.50 लाख स्मार्ट मीटर लगाने का काम सौंपा गया था। बीते वित्तीय वर्ष में चमनगंज में सबसे ज्यादा बिजली चोरी के मामले सामने आए।

अप्रैल से केस्को और विजिलेंस टीम चमनगंज क्षेत्र में विशेष अभियान चला रही है। छापेमारी के दौरान दो घरों में जीनस कंपनी के नाम वाले डुप्लीकेट मीटर लगे मिले। इन मीटरों में बिजली की यूनिट धीमी गति से चलती है, जिससे बिल काफी कम आता है।

केस्को अधिकारी ने बताया कि दोनों मामलों में बिजली चोरी की एफआईआर दर्ज कर दी गई है। डुप्लीकेट मीटर के संबंध में भी शिकायत दर्ज की गई है। दोनों मीटर जांच के लिए भेज दिए गए हैं। केस्को ने अब सभी स्मार्ट मीटरों की जांच करने का फैसला लिया है।

केस्को मीडिया प्रभारी देवेंद्र वर्मा ने बताया कि अधिक बिजली चोरी वाले क्षेत्रों को चिन्हित करके लगातार कार्रवाई की जा रही है। स्मार्ट मीटर की जांच लगातार हो रही है। अब आने वाले दिनों में जिन क्षेत्रों में छापा मारा जाएगा, वहां स्मार्ट मीटर भी चेक किया जाएगा।