July 9, 2025

संवाददाता

कानपुर।  थाना महाराजपुर क्षेत्र में एक दुर्घटना में बाइक सवार युवक घायल हो गया। यह हादसा महाराजपुर थाना क्षेत्र में प्रयागराज-कानपुर नेशनल हाईवे पर अशोक लीलैंड के सामने हुआ।
हथेरुआ गांव के शिवम द्विवेदी मंगलवार को नयागंज में काम करने जा रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात कार ने पीछे से उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि शिवम बाइक से उछलकर 10 फीट दूर हाईवे के बाहर जा गिरे। कार चालक ने गाड़ी नही रोकी और स्पीड बढ़ा दी। बाइक कार में फंसी रही और करीब 50 मीटर दूर तक घिसटती चली गई।
राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल शिवम को टैक्सी से सरसौल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। 
वहीं, इस संबंध में महाराजपुर पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा। फरार कार चालक की तलाश जारी है। पुलिस के द्वारा विधिक कार्रवाई की जा रही है।