
संवाददाता
कानपुर। सचेंडी में तेज रफ्तर जेसीबी ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद युवक करीब 30 मिनट तक मौके पर तड़पता रहा, अस्पताल पहुंचने से पहले युवक का शरीर पूरी तरह से ठंडा पड़ गया। पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पनकी के पतरसा गांव निवासी सार्थक तिवारी भौती में एक कंपनी में प्राइवेट नौकरी करते थे। वह किसी काम से भौती जा रहे थे। इस दौरान पीएसआईटी के सामने तेज रफ्तार जेसीबी ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक का सिर फट गया और दोनों हाथ टूट गए। इलाकाई लोगों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस के आने और घायल को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाने में करीब 30 मिनट बीत गए। इस बात को लेकर पुलिस की ढुलमुल रवैये पर इलाके के लोगों ने आक्रोश भी जताया। क्षेत्रीय लोगों का कहना था कि हादसे के बाद पुलिस की लापरवाही से युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
सचेंडी थाना प्रभारी दिनेश सिंह बिष्ट ने बताया कि हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल को हैलट भेजा गया, जहां पर जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।